मंडीः 678 ग्राम चरस सहित 51 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नार्कोटिक्स टीम द्वारा मंडी जिला के बीएसएल थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से 678 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में नार्कोटिक्स टीम टीम ने विकास खंड सुंदरनगर के घीड़ी क्षेत्र में इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नार्कोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि घीड़ी क्षेत्र का 51 वर्षीय धनेश्वर पिछले लंबे समय से चरस का कारोबार करता है।

यह भी पढ़ेः- 16 वर्षीय नाबालिक से दुष्र्कम मामले के तीन आरोपियों गिरफ्तार, आज न्यायालय में किया जाएगा पेश

नार्कोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनेश्वर के ठिकानों पर दबिश दी तो उसके कब्जे से 678 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्यवाही के लिए आज आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि स्टेट नार्कोटिक्स टीम द्वारा सुंदरनगर क्षेत्र के घीड़ी में एक 51 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 678 ग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ेः- जगली सूअर ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, नुकिले दांतों से किया लहूलुहान