द्रोणाचार्य कॉलेज में बीबीए बीसीए के नए सत्र का आगाज

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में 27 अगस्त, 2020 को बीबीए, बीसीए के 13वें सत्र का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के बीबीए, बीसीए के विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा व राजेश राणा ने विद्यार्थियों का ने सत्र में स्वागत करते हुए तथा महाविद्यालय के नियमों से अवगत करवा कर किया। साथ ही विद्यार्थियों को ने अवसरों, कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन का जीवन मे महत्व व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बी एस पठानिया ने भी ऑनलाइन विद्यार्थियों को संबाेधित किया।

उन्होंने छात्रों को नवीन ज्ञानर्जित करने, जीवन में आगे बढ़ने व भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया। महाविधालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया प्रधानाचार्य डॉ बीएस बाघ ने विद्यार्थियों को नए सत्र के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। द्रोणाचार्य महाविद्यालय में बीबीए, बीसीए कोर्स में प्रवेश हेतु प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी जिसने जमा दो की परीक्षा पास कर ली है, वह छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट www.dcedu.in व महाविद्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।