व्यापारिक नुकसान के लिए राहत दे सरकार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
महादेव व्यापार मंडल कार्यकारिणी की आपात बैठक शुक्रवार को प्रधान प्रकाश चंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्थानों से आए हुए वार्ड सदस्यों व कार्यकारिणी सदस्यों ने कोरोना महामारी व लॉकडाउन से हुए व्यापारिक नुकसान को लेकर भी केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से कोई राहत ना दिए जाने पर घोर आक्रोश प्रकट किया।
प्रधान प्रकाश चौद गुप्ता ने कहा कि इस संकटकाल में हर प्रकार का व्यापारी प्रभावित हुआ है। कुछ एक व्यापारियों रोजी रोटी का मसला हल न होने के कारण अपने व्यवसाय बंद कर मेहनत मजदूरी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए 6 हजार रूपए सालाना देने का प्रावधान किया है जो अत्यंत सराहनीय कदम है। वहीं कुछ पैसा 500 रूपये प्रतिमाह जनधन खातों के माध्यम से खाताधारकों को दिया जा रहा है व लिमिट पर लोन लेने वाले व्यापारियों को कम ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है।
प्रकाश चंद गुप्ता ने कहा कि इससे जरूरतमंदों को तो राहत है,लेकिन जिन व्यापारियों को कोरोना महामारी के कारण अपने व्यवसाय बंद करने पड़े हैं उन द्वारा दिए गए ऋणों की अदायगी पर कोई राहत केंद्र सरकार द्वारा नहीं दी गई है। महादेव व्यापार मंडल ने ऐसे व्यापारियों के लिए ऋण माफ किए जाने, ब्याज की छूट और किसानों की भांति अपंजीकृत व्यापारियों के परिवार का पालन पोषण करने के लिए 10 हजार रुपए सालाना राहत के तौर पर उनके खाते में डाले जाने की मांग की है। उपस्थित सदस्यों ने व्यापारी प्रतिनिधियों से अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे हर प्रकार के व्यवसायियों की मांगों  से केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाए।
इसके अलावा बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार वित्त मंत्री, भारत सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  की सेवा में प्रेषित किए जाएं। बैठक में उपस्थित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संगठन सचिव मोहनलाल गुप्ता ने कार्यकरणी सदस्यों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त पूर्ण विषयों की जानकारी प्रस्ताव के माध्यम से श्याम बिहारी मिश्रा अध्यक्ष व विजय प्रकाश जैन राष्ट्रीय महासचिव की सेवा में प्रेषित करें ताकि हिमाचल प्रदेश के छोटे व मध्यम व्यापारियों को राहत पैकेज दिए जाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामला रखा जा सके। बैठक में जिला डेलीगेट मोहनलाल गुप्ता, महासचिव गोपाल शर्मा, उप प्रधान वरिष्ठ उप-प्रधान धर्मानंद शर्मा,उपप्रधान रमेश शर्मा,संगठन सचिव ब्रह्मदास चौहान, वार्ड सदस्य रविंदर सैन, छविराम, मनोहर लाल, कमल देव और दयाराम कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया।