मंडी उपचुनाव : नाचन का बड़ा उलटफेर

जिला परिषद जसवीर ने 9 पंचायतों से दिलाई 2571 वोटों की लीड

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी लोकसभा के उपचुनाव दोनों राजनीतिक दलों के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं की ओर से फीडबैक के तौर पर सामने आए हैं। सत्ता का लाभ होने के बावजूद भाजपा के दिग्गज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रतिभा सिंह के प्रति एकजुटता के आगे अपने-अपने मतदान केंद्रों में घिरते नजर आए हैं। अगर नतीजों की बात की जाए, तो मंडी संसदीय क्षेत्र में जिला के 9 विधानसभा क्षेत्रों में से एकमात्र विधानसभा क्षेत्र नाचन से ही कांग्रेस पार्टी को 2571 वोटों की बढ़त मिली है।

नाचन विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड महादेव से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं जिला परिषद जसवीर सिंह ने लोकसभा चुनावों में एक बार फिर अपना जनाधार साबित कर दिया है। जसवीर सिंह ने अपने क्षेत्र की 6 पंचायतों से कांग्रेस पार्टी को 2922 वोट की लीड दिलवाने में सफलता प्राप्त की है। वहीं, जसवीर सिंह ने अपने बूथ खत्रवाडी से कांग्रेस को 229 वोट की लीड दिलवाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में टॉप किया है। नाचन हल्के के बूथ स्तर के नतीजों पर गौर करें, तो जिला परिषद वार्ड महादेव क्षेत्र से कांग्रेस को कुल 10 हजार 453 और भाजपा को 7 हजार 531 वोट के साथ 2922 वोटों की लीड मिली है। जिला परिषद वार्ड महादेव के तहत डुगराईं का मुस्लिम बहुल क्षेत्र भी आता है और इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को एकतरफा जीत मिली है। बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुल 85172 मतदाता हैं और उपचुनाव में 53825 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके साथ उपचुनावों में नाचन विधानसभा क्षेत्र 1959 वोटों के साथ नोटा वोटिंग को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में शीर्ष पर रहा है।