डॉ. यशवंत सिंह परमार की पुण्यथिति पर मंडी कांग्रेस ने दी पुष्पांजलि

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के निर्माता व पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ वाईएस परमार की 40 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी भवन मंडी में कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किए गए। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट अकाश शर्मा ने कहा कि वाईएस परमार ने अपनी शिक्षा एफसी कॉलेज लाहौर व कैनन कॉलेज लखनऊ से प्राप्त की। उन्होंने 1930 से 1937 तक सब जज कोर्ट सिरमौर व फिर 1941 तक जिला एवं सत्र न्यायधीश
सिरमौर रहे।

वे 1952 से 57 तक मुख्यमंत्री व 1960 तक सांसद और फिर 1963 से 1976 तक मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश रहे। उन्होंने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया और प्रदेश में नए आयाम हिमाचल ने स्थापित किए। उन्होंने कहा कि परमार हिमाचल हिल स्टेट के अध्यक्ष व सुकेत सत्याग्रह से भी जुड़े रहे और आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश सचिव देवेंद्र शर्मा, महासचिव जिला कांग्रेस प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी गुरमुख सिंह, उपाध्यक्ष जिला लाभ सिंह, प्रताप राणा उपाध्यक्ष, अनु मेहरा व ज्ञान कुमारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।