मंडी लोक नृत्य लुड्डी ने हरियाणा में मचाया धमाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

संस्कृति मंत्रालय के उपक्रम एनजेडसीसी द्वारा हरियाणा के भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय गोहाना में आयोजित तीन दिवसीय लोकरंग उत्सव में मंडी जनपद के प्रधान लोक नृत्य लुड्डी ने खूब धमाल मचाया है। लोकरंग उत्सव में जम्मू-कश्मीर, पंजाब , हरियाणा और राजस्थान के साथ हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे मांडव्य कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी ने विश्वविद्यालय में भारतवर्ष से अध्यनरत छात्रों को खूब झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि मांडव्य कला मंच मंडी द्वारा देश के कोने-कोने में लुड्डी नृत्य की अलख जगा कर मंडी जिला को ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल को कला क्षेत्र में पहचान दिलाई जा रही है।

जबकि हिमाचल को नाटी के नाम से ही जाना जाता रहा है। लेकिन अब लुड्डी भी प्रदेश की पहचान बनती जा रही है। बता दें कि 1988 में संस्था के गठन से लेकर अब तक प्रदेश में लगभग 10 हजार से ज्यादा युवाओं को लुड्डी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में आगे बढ़ते हुए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। लोक रंग उत्सव गोहाना में मांडव्य कला मंच के कलाकार पंकज, रमेश विपिन, अमित, वैभव, राजू ,टिकेश, हिमांशु , आयुष, कुलदीप , काजल , कनिका , दीक्षा, श्रेया ठाकुर, हिमांशिका, सुनिधि सहित 16 कलाकारों ने भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें