सुजानपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुजानपुर विकास खंड के 123 आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों की धूम रही। सुजानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: कांगड़ा में तीन दिवसीय अंडर-12 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

उन्होंने कहा इनमें नवजात बालिकाओं के परिवारों को हमीरपुर के जिलाधीश की ओर से बधाई संदेश, बालिकाओं के नाम पौधारोपण, बालिकाओं के पक्ष में उपयुक्त परिवेश के निर्माण हेतु घरों में स्टीकर लगाना, चौंपियन बेटियों के घरों में उनके नाम से नाम पट्टिका लगाना, छोटी-छोटी गोष्ठियों का आयोजन और अन्य गतिविधियां शामिल रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट  सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें