किरतपुर-मनाली फोरलेन पर ओवर स्पीड वाहन चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

उमेश भारद्वाज। मंडी

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बुधवार को पुलिस थाना सुंदरनगर और ट्रैफिक पुलिस द्वारा फोरलेन पर स्थित जड़ोल में एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस बल द्वारा हाई स्पीड रडार गन के माध्यम से वाहनों की गति को चेक किया गया।

अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 ओवर स्पीड वाहनों के चालान काटे गए हैं। इसके साथ वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया गया।

सलाहकारों की फौज के बावजूद सीएम सुक्खू गलत सलाह के शिकार : जयराम ठाकुर

जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना है। इसको लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर और ट्रैफिक विंग द्वारा ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई के लिए किरतपुर-मनाली पर स्थित जड़ोल में विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस टीम ने 14 वाहनों चालकों को निर्धारित रफ्तार से अधिक वाहन चलाने के लिए चालान काटे गए हैं।

जोगिंद्रनगर: गैंगरेप के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर महिला को उतारा था मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, लेन में ड्राइविंग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग, हेल्मेट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने के लिए भी जागरूक किया गया। भारत भूषण ने लोगों से निर्धारित स्पीड पर ही वाहन चलाने की अपील की है।

संवादादता: उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें