मंडीः गृहिणी सुविधा योजना में 61 हजार से अधिक परिवारों 22.66 करोड़ का लाभ

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिले में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 61,231 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसके लिए 22 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने मंगलवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि इसके अलावा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 42062 उपभोक्ताओं को निःशुल्क एलपीजी रिफिल भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार की योजना के तहत एक रिफिल देना सुनिश्चित करें तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि जो लोग किसी कारणवश मुफ्त रिफिल सुविधा का लाभ नहीं ले पाए हैं वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकें।