न्यू कांगड़ा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ समापन

अंकित वालिया। कांगड़ा

प्रदेश बास्केटबाल संघ अध्यक्ष एवं ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मुनीष शर्मा सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन समारोह पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नया कांगड़ा में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। जहां एनएसएस कैंप के छात्रों द्वारा शिक्षकों व विद्यालय के छात्रों की मौजूदगी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा मेहता ने मुनीष शर्मा द्वारा विद्यालय के लिए किए गए धनराशि के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया।

उन्होंने बताया की मुनिष शर्मा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नया कांगड़ा की बाउंड्री वॉल के लिए 37 लाख रुपए दिए गए। इससे विद्यालय के चारों ओर बाउंड्री वॉल लगाने का कार्य शुरू होने वाला है। सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान स्कूल की क्यारियों को एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा संवारा गया। सात दिवसीय इस कैंप में हर रोज नए कार्य किए गए, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य किए गए, प्राचीन मंदिर चकरकुंड को साफ किया गया, विद्यालय के पास स्थित शिव मंदिर में भी साफ-सफाई की गई।

लोगों को भी पर्यावरण प्रदूषित न करने के बारे में इस दौरान संदेश दिया गया। इस कैंप का संचालन अनिल कुमार तथा अध्यापिका प्रतिभा सूद द्वारा किया गया। मुनीष शर्मा द्वारा स्कूल के रास्ते के लिए 10 हजार रुपए की प्राथमिक सहायता दी गई। इसी के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं के लिए मुनीष शर्मा ने 10 हजार रुपए की धन राशि भी दी।