सरकार जल्दबाजी और राजनीतिक मकसद से ला रही विधेयक : सिंघा

विश्वविद्यालय मे अनुबंध और ठेके पर सहन नहीं भर्ती।

अशीष राणा। तपोवन

मंडी में पटेल विश्व विद्यालय बनाने को लेकर सदन में लाए गए विधेयक पर चर्चा के दौरान विधायक राकेश सिंघा ने सरकार पर सवाल उठाए हैं और कहा कि सरकार राजनीतिक मकसद से विश्व विद्यालय बनाने जा रहा है। नियमों को ताक पर रख सरकार पहले ही एचपीयू में भर्तियां कर रही है।

सरकार विश्व विद्यालय बनाये लेकिन उसमें नियमों के अनुसार नियमित आधार पर टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति करें तभी बेहतर शिक्षा बच्चों को मिलेगी। कॉन्ट्रैक्ट और ठेके पर भर्तियां बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सरकार जल्दबाजी में सदन में सभी विधेयक लेकर आ रही है। प्रदेश के निजी विश्व विद्यालय की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। फ़र्जी डिग्रियां बेची गई है जिसके कारण प्रदेश की पहले ही बदनामी हुई है।