बैंककर्मी सहित डेंटल टेक्नीशियन निकले कोरोना संक्रमित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर उपमंडल में भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में सोमवार को जालंधर से सुंदरनगर लौटी  एक बैंककर्मी और सिविल अस्पताल में कार्यरत डेंटल टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित आए हैं। मामले में सुंदरनगर के कलौहड़ गांव की पंजाब के जालंधर के बैंक में कार्यरत एक 26 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। युवती का कोविड-19 सेंपल 21 अगस्त को जालंधर में लिया गया था जो आज पाजिटिव आया है। रिपोर्ट की सूचना युवती द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी। इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एतिहातन तौर पर कोरोना पीड़ित युवती को होम आईसोलेशन पर रखा गया है। मामले में युवती सहित उसके पिता और भाई को पहले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटीन पर रखा गया था। मामले में कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवती का कोरोना टेस्ट लिया जाएगा।
मामले की पुष्टि बीएमओ रोहांडा डा.अविनाश पंवर ने की है। दूसरे मामले में सिविल अस्पताल सुंदरनगर के दंत चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक 40 वर्षीय डेंटल टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित आए हैं। मामले में संक्रमित की ट्रैव्ल हिस्ट्री पीजीआई चंडीगढ़ की है। संक्रमित हाल ही में कैंसर की बीमारी से पीड़ित अपनी माता के ईलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गया था और वापिस आकर होम क्वारंटीन था। कोरोना संक्रमित का कोविड-19 सेंपल 22 अगस्त को लिया गया था जो आज पाजिटिव आया है। कोराना पीड़ित सुंदरनगर के घांघनू गांव का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि संक्रमित को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर उपचार के लिए भेज दिया गया है।