सरकार जल्द शुरू करें भू-अधिग्रहण सुविधा : राजेश पठानिया

भूषण शर्मा। नूरपुर

हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी का प्रतिनिधिमंडल संस्था के अध्यक्ष राजेश पठानिया की अगवाई में एनएचएआई दफ्तर पालमपुर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर सतीश नाग जिसे औपचारिक रूप से मिला। क्योंकि पिछले दिनों केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी को एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने पठानकोट से मंडी फोरलेन परियोजना का पैकेज वन कंडवाल से सिवनी तक को बनाने के आदेश दिए थे, परंतु डेढ़ महीना बीत जाने पर भी ग्राउंड पर कोई भी काम ना था, जबकि एनएचएआई ने भी समाचार पत्र में भू-अधिग्रहण का कार्य 3 महीने में संपूर्ण करने बारे बताया था।

इसी विषय पर आज एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर से लोक बॉडी की विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें एनएचएआई पालमपुर ने बताया की यह जो देरी का कारण है कोविड-19 है। नए प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी ज्वाइन कर चुके हैं, जब उनसे पूछा गया कि जो अखबारों में सोलंकी एलाइनमेंट चेंज करने वाले जो खबर आती है उस पर आपका क्या कहना है, तो उन्होंने बताया की फोरलेन का जो 3डी सर्वे हो गया है, उससे किसी भी कीमत पर बदला नहीं जाएगा, जहां जहां निशान लगे हैं, उतनी ही जमीन लोगों के लिए जाएगी। बाईपास फ्लाईओवर और टनल सब अपनी-अपनी जगह पर ही बनाए जाएंगे। साथ में उन्होंने कहा कि हम एक-दो दिन में डीसी कांगड़ा से इस विषय पर मिल रहे हैं, ताकि पठानकोट मंडी पैकेज 1 कंडवाल से सिवनी तक का फोर लाइन का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू किया जा सके।

उन्होंने बताया कि हमने एक पत्र एसडीएम नूरपुर को भी भेजा है, ताकि वह इस विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करवा दें। एनएचएआई पालमपुर डायरेक्टर ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि इस पैकेज बंद का कार्य कंडवाल से सिवनी तक अगले 1 महीने में शुरू कर दिया जाएगा, ताकि फोरलेन पीड़ितों को जो समस्याएं आ रही हैं, उससे उन्हें कुछ राहत मिल सके, जब उनसे मुआवजे के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि यह विषय राज्य सरकार के अधीन है वे जैसा चाहेंगे।

हम वैसा ही करेंगे। मिबजवत-1 देना है या दो इस विषय पर निर्णय राज्य सरकार को लेना है। अतः हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी हिमाचल सरकार से यह अनुरोध करती है कि वह जल्द से जल्द भू-अधिग्रहण का कार्य शुरू करें और सभी प्रभावितों को उनकी जमीन जायदाद ओके उचित मूल्य दें, ताकि उनका पुनर्वास संभव हो सके फोर लाइन लोक बॉडी के अध्यक्ष के अलावा राजिंदर धीमान राज पठानिया मंगल ठाकुर रमेश शर्मा एवं तिलक राज उपस्थित थे।