वन माफिया बेखौफ, खैरों के पड़ों पर चली कुल्हाड़ी

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

ब्लाक खंड परागपुर के अंतर्गत गांव कौलापुर पंचायत के रिजर्व जंगल जड़ूही वन भूमि से खैर के पेड़ काटकर चोरी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार खैर के तीन पेड़ काटे गए हैं। वन विभाग की टीम पूरे जंगल में अन्य जगहों पर पेड़ काटे जाने की छानबीन कर रही है। वहीं इस चोरी की घटना से पंचायत कौलापुर के लोग काफी खफा हैं और उनका कहना है कि  पंचायत में रिजर्व जंगल काफी बड़े हिस्से में फैला है जो यहां के निवासियों के लिए वरदान न होकर अभिशाप बन चुका है, क्योंकि यहां वन माफिया सक्रिय है तथा इस क्षेत्र में कीमती लकड़ी की चोरी आम बात है। वहीं इस बारे वन विभाग के आरओ पवन ने बताया कि वन विभाग की टीम पूरे जंगल सहित अन्य जगहों पर भी छानबीन कर रही है। शीघ्र ही वन काटुओं को धरा जाएगा और अवैध रास्तों को बंद किया जाएगा।