मंडीः स्यांज स्कूल के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

संजीव कुमार। गोहर

उपमंडल गोहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांज के छात्र व छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांज में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत टेलीकॉम और कृषि विषय के छात्र छात्राओं ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में जाकर औद्योगिक भ्रमण किया। दोनों विषयों के छात्र व छात्राओं ने यूनिवर्सिटी केंपस और विषय से संबंधित लैब का भ्रमण कर अनेकों जानकारियां हासिल की। स्यांज विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे व्यवसायिक शिक्षा करने बाले छात्रों ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया व एजुकेशनल भ्रमण से सभी छात्र बहुत उत्साहित भी दिखे।

स्कूल में पढ़ा रहे व्यावसायिक शिक्षक दिनेश और राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र जानकारियां प्राप्त करने के लिए बहुत उत्सुक दिखे। छात्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग में ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि छात्रों को भ्रमण के दौरान बहुत सी जानकारी हासिल करने में आसानी हो, और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होने चाहिए ताकि बच्चों को एक्सपोजर मिलता रहे। स्यांज महाविद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल ने बताया कि 64 छात्र व छात्राओं में 29 छात्र व 35 छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण में हिस्सा लिया है। इस औद्योगिक भ्रमण में स्यांज विद्यालय के अध्यापक वर्ग में नीतू, कंचन बाला, गुलशन शर्मा, राकेश कुमार, दिनेश कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।