हिमाचल की अर्थव्यवस्था के सुधारने के लिए बजट में कुछ खास नहीं : सासंद प्रतिभा सिंह

हिमाचल की अर्थव्यवस्था के सुधारने के लिए बजट में कुछ खास नहीं
pratibha singh pic

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मार्च सासंद प्रतिभा सिंह ने आज प्रस्तुत प्रदेश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट को लोकलुभावन बनाने की पूरी कोशिश की गई है, जबकि उन्हें नही लगता कि मुख्यमंत्री इस बजट में की गई अपनी घोषणाओं को पूरा कर पाएंगे। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में अर्थव्यवस्था सुधार के कोई भी उपाय नही सुझाये गए है।

उन्होंने कहा है कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने की भी इस बजट में कोई कारगर योजना नही है।यह बजट महज आंकड़ो का दस्तावेज है जो आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत राजनेतिक लाभ लेने के लिये लोगों को लुभाने के लिये बनाया गया है।