मंडी: गहरी खाई में गिरने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, पशुओं को चराते वक्त पेश आई घटना

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में एक 22 वर्षीय युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मामले में बीएसएल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना के तहत आने वाली निहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत नाऊड़ी गांव में एक 22 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर जंगल में पशु चराते समय खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। बलग पंचायत के नाऊड़ी गांव का 22 वर्षीय तिलक राज पुत्र हुकुम चंद जेसीबी चलाने का कार्य करता था। लेकिन सोमवार शाम घर से कुछ दूरी पर जंगल में पशु चराने चला गया। इसी दौरान वह खाई में गिर गया जैसे ही स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो उसे तुरंत सिविल हस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मंगलवार सुबह सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने शव गृह पहुंच कर प्रभावित के परिजनों को 50 हजार रुपयों की फौरी राहत प्रदान कर दी है। वहीं विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि 22 वर्षीय युवक के खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को 50 हजार की फौरी राहत दी गई है।