यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची मंडी की गजल, परिजनों हार पहनाकर किया स्वागत

उमेश भारद्वाज। मंडी

लंबे इंतजार के बाद यूक्रेन से देर रात मंडी पहुंचने पर गजल के माता-पिता और दादी ने आरती उतार कर स्वागत किया। जहां गजल की दादी ने अपनी पोती को बाहों में भर कर खूब लाड प्यार किया वहीं गजल के माता-पिता इस मिलन को देखकर भावुक हो गए। गजल अपने घर पहुंच कर बहुत खुश हुई। गजल ने बताया कि माता पिता और दादी के प्यार के आगे यूक्रेन में हुई परेशानी कुछ भी नहीं है बता दे गजल यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है जब यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो उस समय गजल वहीं पर थी और बम धमाके को महसूस किया।

यूक्रेन सरकार ने गजल को बस द्वारा रोमनिया तक कुशल पहुंचा दिया वहां से गजल वाई एयर दिल्ली पहुंची। गजल ने बताया कि यूक्रेन मे हम सुरक्षित थे। लेकिन रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला होता रहता था। उन्होंने ईश्वर से कामना की कि जल्द ही यह युद्ध खत्म हो और यूक्रेन में शांति का माहौल बन जाए। गजल ने अपनी घर वापसी पर केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।