शिमला फिर से मंडराया तेंदुए का खौफ, गोशाला के भीतर से कुत्ते को उठा ले गया

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए की दशहत के बाद अब उपनगर टुटू व मज्याठ में तेंदुए का खौफ है। मंगलवार देर रात टुटू-नालागढ़ मार्ग स्थित श्री कामनापूर्णी गोशाला में तेंदुआ घुस गया। इस दौरान तेंदुए ने सेंध लगाकर गोशाला कर्मी के पालतू कुत्ते पर हमला किया और उसे उठा ले गया।
समिति ने पालतू कुत्ते को तलाशने के लिए गोशाला में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि गोशाला में मुख्य गेट से होते हुए तेंदुआ गोशाला के अंदर से कुत्ते को उठा ले गया। तेंदुए के इस तरह गोशाला में घुसने क्षेत्र में दशहत फैल गई वहीं गोशाला में बांधने वाली गायों पर भी संकट मंडरा रहा है।

गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि तेंदुआ गोशाला मेें पहुंचने से आसपास के क्षेत्र में दशहत है। यदि तेंदुआ ऐसे ही गोशाला में आता रहा तो गोशाला में 50 से 60 गायों को खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने वन विभाग से गोशाला के आसपास के क्षेत्रों में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जा सके। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से हिमाचल प्रदेश में किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वहीं, जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि गोशाला के चारों ओर फैसिंग लगाई जाए, ताकि तेंदुआ सहित अन्य कोई भी जंगली जानवारी गोशाला में न घुस पाए।