मनोह स्कूल को जल्द शहीद अंकुश के नाम पर किया जाए : ठाकुर

सुमित राठौर। हमीरपुर

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शहीद अंकुश ठाकुर के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। उन्होंने शहीद अंकुश के परिजनों को सांत्वना दी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अंकुश ठाकुर ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत को देश और प्रदेश नहीं भूलेगा। उन्होंने अंकुश ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प भेंट कर। परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया व हिम्मत के साथ काम लेने को कहा।

उन्होंने कहा कि देश के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। शहीद अंकुश के पिता अनिल कुमार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद अंकुश ठाकुर ने इतिहास को दोहराया है और देश के शहीद हमेशा दिलों में अमर रहते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि परिजनों और ग्रामीणों की भावनाओं को समझते हुए शीघ्र मनोह स्कूल का नाम शहीद के नाम पर किया जाए तथा सडक़ को पक्का कर उसका नामकर्ण भी शहीद के नाम किया जाए।