चुनावी बेला पर कई नेता कर रहे झूठा प्रचारः काजल

Many leaders are doing false propaganda on election time: Kajal
हिमाचल में बीजेपी सरकार दोबारा जीत हासिल कर रिवाज बदलेगी!

कांगड़ाः विधायक पवन काजल ने कहा कि हार जलाड़ी को नंदरुल गांव से जोड़ने के लिए बनेर खड्ड पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। और शीघ्र ही निर्माण कार्य चंगर क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन गांव की जनता को नेशनल हाईवे के साथ जोड़ दिया जाएगा।

काजल शनिवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनयानकड़ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत जनयानकड़ में पीएचसी का भवन बनकर तैयार है यहां पर डॉक्टर की तैनाती करवाई गई है। अब कुछ ही दूरी पर तकीपुर में पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाया गया है जिसका सोमवार को वह शुभारंभ करेंगे।

इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब दांत के रोगों का भी उपचार होगा। यहां पर 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कारवाई गई है। काजल ने कहा चंगर क्षेत्र में क्वालिटी चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए चार नए पीएचसी व सीएचसी खोले गए हैं। जनयानकड़ से राह संगम तक सड़क मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। दौलतपुर से ग्राम पंचायत जनयानकड़ तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के देशभक्त ने तीनों सेनाओं की सलामती के लिए शुरू की नंगे पांव पैदल मार्च यात्रा

उन्होंने कहा चुनावी बेला पर कई नेता झूठा प्रचार व घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे है। लेकिन क्षेत्रवासियों को याद रखना चाहिए चंगर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं किस जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में स्थापित की गई है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल में बीजेपी सरकार दोबारा जीत हासिल कर रिवाज बदलेगी।

इस मौके पर प्रधान जनयानकड़ चंदू लाल ने चंगर क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य संस्थान मंजूर करवाने और पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करवाने पर विधायक काजल का पंचायत की तरफ से आभार जताया। उन्होंने राह संगम तक सड़क निर्माण की मांग रखी।

कार्यक्रम में उप प्रधान विजय कुमार, सत प्रकाश सोनी बीजेपी मंडलाध्यक्ष,राज कुमार प्रधान जलाडी, देवी लाल, बोध राज उपप्रधान जलाडी, मीना देवी पूर्व प्रधान,श्रेष्ट देवी, सतीश सोनी, पूर्व जिला पार्षद सुरेश धीमान, सरवन कुमार, सरूप सिंह अटवाल, अजीत धीमान, दिलवाग सिंह, अंजू वाला, संतोष कुमारी, अनीता, ममता, अंजना, इंद्रा देवी भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।