बड़सर में तेज तूफान से चीड़ के कई पेड़ गिरे, बिजली के पोल टूटें

यातायात व विद्युत सेवा प्रभावित, ढटवाल में किसानों के पाली हाउस फटे 

एसके शर्मा । हमीरपुर

मंगलवार रात को आए तेज तूफान से बड़सर क्षेत्र में चीड़ के कई पेड़ गिरने से यातायात और विधुत सेवा प्रभावित हुई है। क्षेत्र में बिजली के कई पोल टूट गए हैं और कई स्थानों में यातायात भी अवरुद्ध हुआ है। बड़सर उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर देर रात तूफान के चलते करीब दो दर्जन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। टढवाल क्षेत्र में कई किसानों के पॉलीहाउस फट गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से राहत राशि की मांग की है।
बताते चलें कि बड़सर व कोटला सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में मंगलवार रात को आए तेज तूफान के चलते रात्रि से ही बिजली बंद हो गई थी।

विद्युत कर्मचारी सुबह से ही बिजली ठीक करने में जुटे हुए हैं, लेकिन दोपहर बाद तक  सेवा बहाल नहीं हो पाई है। बड़सर उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर तूफान ने चलते करीब दो दर्जन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही है।  क्षेत्र के बड़सर, चंबेह, कलौंहण, राईयां, ज्योली देवी दांदडू, जौड़े अंब, बड़सर, विरसवीं, हरसौर, बल्याह, चंबेह, पथल्यार, बरौली, रैली जजरी, कलवाल, करनेहड़ा, फगोटी, बुठाण सहित अन्य गांवों में देर रात से बिजली आपूर्ति बाधित है। इसके अलावा किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में तूफान के कारण कई घरों की टीन उड़ गई है, हालंाकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ढटवाल क्षेत्र के किसानों में महिंद्र लाल, रत्न चंद, कृष्ण चंद, राजेश कुमार, सुरजीत सिंह सहित अन्य किसानों ने कहा कि तेज तूफान से उनके पाली हाऊस फट गए हैं। उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता करने की मांग की है।
उधर बड़सर के विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजेश भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र में तेज तूफान के चलते बिजली के खंभों पर चीड़ के पेड़ गिर चुके हैं। जिस कारण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुबह से बिजली को दरुस्त करने में जुटें हुए है व देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।