बारिश के बाद आई बाढ़ से कई गांव को खतरा, सड़क पर फैला बेशुमार मलबा

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

गत दिन रात को अचानक बकलोह कैंट के भेड़ी खाना गांव के पास ऊपर पहाड़ियों में बादल फटने के कारण बेशुमार मलबे से कुमलाड़ी गांव को खतरा पैदा हो गया है। अब ये मलबा धीरे धीरे नीचे बसे हुये कुमलाड़ी गांव की और बढ़ने लग पड़ा है। जिस कारण नीचे गांव के लोगो मे द्हशत का माहौल पैदा हो गया है। सड़क व उसके आसपास फैले इस मलवे को देखकर अब कुमलाड़ी गांव के लोग जाग जाग रात काटने को मजबूर हो रहे है।

आपको बता दें कि इस मलबे के आने से लगभग 10 से 15 घरों को खतरा पैदा हो गया है। जिला प्रशासन ने इस खतरे को भांपते हुए इन सभी 10 से 15 घर के लोगो को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। इतना ही नहीं भारी भरकम मलबे के आने के कारण इस क्षेत्र का लगभग 500 मीटर रोड़ पूरी तरह बंद पड़ गया है और अधिकतर सड़क पर दरारे आ गई है और साथ ही रोड धसने भी लग गया है।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में कल शाम को हुई दो गुटों की आपसी जड़प में एसपी बद्दी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

नतीजन अब कुमलाड़ी से बकलोह तक जाने वाला रोड पूरी तरह से बंद पड़ चुका है। इस बारे वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आज एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल को जैसे ही पता चला तो उन्होंने उसी वक्त कुमलाड़ी बकलोह रोड को क्लियर करने के लिये जेसीबी तो भेज दी है पर बारिश के चलते फिर से कम ठप्प हो गया।

चिलामा पंचायत के प्रधान अमर बहादुर ने प्रशासन मांग की है कि यहाँ का मलवा गाड़ी के माध्यम से किसी और जगह ले जाकर फेंका जाये ताकि जिन लोगों के घर निचली तरफ है उन घरों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।