पालकी में मरीज, हलक में जान-सरकार के दावों की खोल रहा पोल

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिले की ग्राम पंचायत ढलोग के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से कोसों दूर हैं । लोगों में सरकार के नेताओं के प्रति काफी रोष लोगों ने कहा अब तो आंखे खोल दो सड़क वाले विधायक भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ढलोग पंचायत के समलेटा गांव की ये तस्वीर आखिर क्या बयां कर रही है। ध्यान से देखिए, पालकी में दुल्हन नहीं एक बजुर्ग बीमार महिला है जिसे पालकी में बिठा कर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। ये तो पहाड़ के रहने वाले पहाड़ियों का भाई-चारा है जोकि अभी भी जिंदा है और अगर किसी के भी घर में मुसीबत हो सभी एकजुट हो निकल पड़ते हैं।

आपको बता दें कि यह वह ग्रामीण क्षेत्र है जोकि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम हैं।

इस बारे ढलोग पंचायत की पंचायत प्रधान ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर कई बार अपने स्थानीय विधायक और हिमाचल सरकार में मुख्यासचेत का दायत्व संभाल रहे विक्रम सिंह जरियाल जी से कई बार उक्त सड़क हेतु आवेदन कर चुके हैं इतना ही नहीं सड़क बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण लोगों ने जमीनें भी दान दे दी हैं। वन विभाग का एनओसीडी भी चुका है फिर सड़क नहीं बन पा रही है। तो इंतजार क्या अगले चुनावों का हो रहा है।