इंग्लैंड के ‘गोरे को भायी हरियाणा की छोरी’, धर्मशाला में लिए सात फेरे

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

विदेशी युवक को हिंदू रीति रिवाज व परंपराएं इस कदर भा गईं कि वह पूरी तरह से भारतीय रंग में रंग गया। विदेशी युवक ने हिंदू रीति रिवाज में भारतीय युवती से शादी की है। इंग्लैंड के रहने वाले युवक ने हरियाणा की बेटी से विवाह किया। यह विवाह पूरी सनातन पद्धति हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हुआ। हिंदू रीति रिवाज मुताबिक विवाह करके खुद को काफी रोमांचित महसूस कर हैं। विदेशी दूल्हे की कई फोटो लोगों ने शेयर की हैं। धर्मशाला में बकायदा होटल बुक था जहां पर यह विवाह हुआ।

विदेशी दूल्हा बकायदा बरात लेकर गया और पूरी रस्में निभाने के बाद सात फेरे लिए। सौकणी दा कोट पंचायत के खड़ौता राधा कृष्ण मंदिर में दूल्हा व दुल्हन ने सात फेरे लिए। पंडित संदीप शर्मा ने विदेशी दूल्हे व हरियाणा की युवती का विवाह करवाया।

स्‍थानीय लोगों सहित टैक्सी चालक व अन्य लोगों में भी इस विवाह को देखने का क्रेज था तो होटल स्टाफ व अन्य भी इस विवाह को देख काफी उत्साहित हुए। विदेशी युवक शांत वातावरण की तलाश में धर्मशाला आया था। कुछ समय धर्मशाला की शीत वादियों में बिताना चाहता था और यहां प्रकृति के नजदीक रहना चाहता था।

इसी दौरान हरियाणा की युवती से उसका संपर्क हो गया और फिर उन्होंने परिण्य सूत्र में बंधने का फैसला लिया। स्वजन भी इस बात को मान गए तो हिंदू रीति रिवाज मुताबिक विवाह संपन्न हुआ। अब इंटरनेट मीडिया पर लोग इस विवाह को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।