नर्सिंग कालेज योल की विवाहिता प्रशिक्षु नर्सो का किया स्वागत

नरेश धीमान। योल

गुरू द्रौणाचार्य कालेज आफ नर्सिंग योल की विवाहिता प्रशिक्षु नर्सो का मैहदी लगा कर स्वागत किया गया । कालेज के प्राचार्य राम कुमार गर्ग ने बताया कि एम, एससी दुसरे वर्ष की शीना ,निधि,सौनाली,नेहा, शालिनी ओर सोनिया जो हाल ही में वैवाहिक जीवन में वध कर कालेज आई के स्वागत में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अन्य प्रशिक्षु नर्सो ने इनको दुल्हन की तरह सज़ाया ओर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर कालेज प्रवन्धन के डा० राजीव शर्मा ललित शर्मा वीएन रैणा ने उपपस्थित वैवाहिक नर्सो को सुखी जीवन व्यतीत करने का आर्शीवाद दिया ।