विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। अम्ब

धुसाड़ा गांव की एक विवाहिता ने पति व सास-ससुर सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ मारपीट करने, दहेज प्रताड़ना और ससुर पर जबरदस्ती करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर आरोपित ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना अम्ब में दी शिकायत में धुसाड़ा निवासी एक विवाहिता ने कहा कि उसकी शादी डंगोह में 21 जून 2017 को हुई थी। शादी के बाद उसे कोई संतान नहीं है। आरोप है कि इसी वजह से उसके पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी।


साथ ही उसे शादी के बाद कोई संतान न होने के ताने मारने लगे। साथ ही उसके पति की कहीं दूसरी जगह शादी करने की धमकियां देते थे। इतना ही नहीं आरोपित उसे मायके से कम दहेज लाने और दहेज़ में कोई कार न देने के भी ताने मारते थे। इन तानों की वजह से उसके पिता ने उन्हें एक स्कूटी भी दी। लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना जारी रही।

विवाहिता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि गत शनिवार रात को करीब 10:00 बजे उसका ससुर दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर आ धमका और उसे पति द्वारा बच्चा न पैदा कर पाने की बात कहते हुए उसके साथ जबरदस्ती करने लग पड़ा।

डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर इस मामले में नामजद आरोपित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।