उपायुक्त कांगड़ा ने परिवार सहित माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में नवाया शीश

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कांगड़ा

श्रावण माह में गुप्त नवरात्रि की नवमीं पर रविवार को सुबह कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने परिवार सहित माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शीश नवाया। उपायुक्‍त ने माता के मंदिर में शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त के आगमन पर कांगड़ा के एसडीएम अभिषेक वर्मा तथा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राम प्रशाद शर्मा ने उनका स्वागत किया। मंदिर में निपुण जिंदल अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों सहित पहुंचे थे। मंदिर कार्यालय में वरिष्ठ पुजारी ने उपायुक्त को देवी के इतिहास से परिचित करवाया।

यह भी पढ़ें :  24 घंटे में 518 लोगों की मौत, देश में फिर रंग दिखाने लगा काेराेना

मंदिर कार्यालय में एसडीएम अभिषेक वर्मा तथा पुजारी राम प्रसाद ने उपायुक्त के मात- पिता को माता श्री बज्रेश्वरी देवी की फोटो व सरोपा बतौर स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपायुक्‍त मंदिर में व्‍यवस्‍था से संतुष्‍ट दिखे। गुप्‍त नवरात्रि के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी रौनक है। अन्‍य राज्‍यों से भारी संख्‍या में श्रद्धालु मां के दरबार में नतमस्‍तक होने पहुंच रहे हैं। उपायुक्त ने मंदिर की व्यवस्था का जायजा भी लिया। मंदिर में कोविड-19 नियमों की पालना की जा रही है।

आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल मंदिर न्यास की ओर से रखा जा रहा है। कोविड-19 कर्फ्यू में ढील के बाद से मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ी है। अब श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर अपनी कुलदेवी व मां बज्रेश्वरी के दरबार में हाजरी भर रहे हैं। पहले कोविड-19 काल में मंदिर बंद होने के कारण दुकानदारों का भी कारोबार ठप हो गया था, अब धीरे-धीरे कारोबार भी चलने लगा है।