MCM DAV कॉलेज कांगड़ा ने फुटबॉल प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

MCM DAV College Kangra got third place in football competition
MCM DAV कॉलेज कांगड़ा ने फुटबॉल प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में संपन्न हुए अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक एमएलएसएम महाविद्यालय सुंदरनगर में हुआ।

डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने अपने पहले मैच में कोटशेरा को 4-0 से हराया। दूसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम को 1-0 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम ने राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें : हिमाचल में नहीं चलेगी आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी: राजेश चौधरी

सेमीफाइनल में पोंटा साहिब के साथ खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में डीएवी कॉलेज कांगड़ा को दुर्भाग्यवश हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद हुए तृतीय स्थान के मुकाबले में डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम ने राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की टीम को हराकर इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और समान्नित किया। विशेष बातचीत में डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि उन्हें बहुत प्रसन्नता है और इस सफलता का श्रेय वे टीम के कोच राज कुमार और अतुल चौधरी एवं खिलाड़ियों को देते हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल, मुख्य कोच राजकुमार, महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो जेआर बल्होत्रा, अतुल चौधरी एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।