सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत लगाया चिकित्सा शिविर

नरेश कुमार। भांबला

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भांबला के टिक्करी सध्वाणी गांव में आज सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के द्वारा आज चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 65 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में लोगों के स्वास्थ्य को जांचने के लिए रक्त की जांच निःशुल्क की गई तथा निःशुल्क दवाइयां बांटी गई।

डॉ. शिल्पा ने बताया कि सांसद मोबाइल सेवा हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं और लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर रही हैं। लोगों के स्वास्थ्य को जांचने के लिए लिपिड प्रोफाइल, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, शुगर ग्लूकोज, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी जैसे 40 टेस्ट किए जा रहे हैं और लोगों को दवाई मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा घर द्वार पर लोगों को दी जा रही सुविधा का लोगों को लाभ उठाना चाहिए और अपने स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क जांच करवानी चाहिए।सांसद मोबाइल सेवा टीम में डॉ शिल्पा, स्टाफ नर्स प्रीतिका, रीना गुलेरिया, लैब टेक्नीशियन अक्षय और रीना शर्मा ने अपना भरपूर सहयोग दिया। ग्राम पंचायत भांबला के उप- प्रधान रमेश ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शिविर के आयोजन के लिए सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।