मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इस तकनीक से होगी अब कठिन से कठिन सर्जरी

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में स्थित मेडिकल कॉलेज नेरचौक के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कठिन से कठिन सर्जरी भी अब तकनीक के माध्यम से आसानी से होगी। पहली बार दूरबीन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग द्वारा एक सफल ऑपरेशन किया गया। मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग द्वारा दूरबीन के माध्यम से बच्चादानी को निकालने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इसमें मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा क्षेत्र की 46 वर्षीय प्रोमिला देवी बच्चेदानी में इंफेक्शन से ग्रसित थी, जिसका ऑपरेशन दूरबीन से किया गया।

इस प्रक्रिया को एसोसिएट प्रो. डॉ. पूजन डोगरा मरवाह ने अपनी टीम के साथ संपन्न किया। इसमें सर्जन डॉ. रीना शर्मा, डॉ. शशिकांत, डॉ. नेहा व स्टाफ पूनम और भारती, एनथेसिया की डॉ. मोनिका व ओटीए मोनिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ. पूजन डोगरा ने बताया कि अब मरीजों को अन्य अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब मेडिकल कालेज नेरचौक में ही दूरबीन के माध्यम से मरीजों के ऑपरेशन होंगे।

जिसमें मरीजों को दर्द भी कम होगा और साथ ही समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ऑप्रेशन होने से आम जनता को भी लाभ होगा। उन्हें महंगे प्राईवेट या प्रदेश से बाहर जाकर अपने ऑप्रेशन करवाने नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मरीज को एक दो दिन के बाद घर भेज दिया जाएगा।