नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में नाचन ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सोमवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन वन विश्राम गृह चैलचौक गोहर में किया गया। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस नाचन के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं, ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस को नाचन विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई।

नीलमणि ठाकुर ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों को साथ मिलकर कार्य करना होगा और इससे ही पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी के विचार जन-जन तक पहुंचाएं। इस बैठक में पूर्व विधायक टेकचंद डोगरा, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, केसरी लाल चेयरमैन एससी विभाग नाचन कॉग्रेस,ब्रह्मदास चौहान पूर्व जिला प्रवक्ता, दामोदर दास, फता राम, संजू डोगरा व यदोपती सहित अन्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।