पेंशनर्ज वैलफेयर संघ की बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर हुआ मंथन

सुरिंद्र जम्वाल। घुमारवीं

राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वैलफेयर संघ घुमारवीं की बैठक प्रधान इंजीनियर राम लाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्यातिथि के रुप में इंजीनियर एचएस चंदेल व अरविंद शर्मा ने शिरकत की है। इस बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान, सचिव व प्रधान ने कर्मचारियों को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्या के ऊपर गहन मंथन किया गया है, वह आशा जताई कि 27 नवंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली जेसीसी की बैठक में सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा व पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को हिमाचल में शीघ्र लागू करने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया है।

यह भी देखें : प्रीतपाल के नाम रहा ज्वालाजी महादंगल का खिताब

संघ की मुख्य मांगों में 65, 70 या 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर को मिलने वाले भत्ते को मूल पेंशन में समायोजित करने सेवा निर्वित पर मिलने वाली ग्रेजुएटी व पेंशन को आयकर मुक्त करने बारे पंजाब की तर्ज पर एलटीसी बिजली भत्ता देने पर सरकार का आग्रह किया। 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन बहाल करने का आग्रह किया है। प्रधान राम लाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड प्रबंधन वर्ग, विभाग मे रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, ताकि विद्युत परिषद का जो बुनियादी ढांचा पेंशनरों ने अपने कार्यकाल में खड़ा किया था, वह कर्मचारियों की कमी से सारी बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।

उसे पटरी पर लाया जा सके और लोगों को बेहतर बिजली की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस बैठक में रमेश चंद, बृजलाल, वेद प्रकाश, हरिराम प्रीतम लखन, पाल, सीताराम सुदेश, मदन लाल, राजेंद्र सेठी बाबूराम, इंदर राम, भूपेंद्र सिंह राम सिंह, प्रेम सिंह, प्रकाश चंद, बिशन दास, जेपी वर्मा, राम मनमोहन भट्टी व कृष्ण राम प्रकाश आदि मौजूद थे।