उज्ज्जवल हिमाचल ब्यूराे। काजा
हिमाचल एकता मंच द्वारा सिस्सू एचपीडव्लूडी विश्राम गृह में लाहुल-स्पीति के कोरोना योद्धाओं को मुख्यातिथि सुदर्शन जसपा चैयरमेन एलपीएस लाहुल-स्पीति ने सम्मानित किया, जिसमें महिला मंडल मुरिंग के सभी महिला, ज्योति महिला मंडल मुरिंग के सभी महिला, दिनेश भानु पूर्व उपप्रधान मुरिंग, अजित प्रधान गोशाला, ब्रांच पोस्ट मास्टर सिस्सू, पूर्वसैनिक व पटवारी सिस्सू काे भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : डोर टू डोर जाकर वोटरों को जागरुक करेगी मोबाइल वैन
इसके साथ ही किशन ठाकुर, शमशेर, राम लाल, राजेश समाजसेवी सिस्सू , संदीप उपप्रधान सिस्सू, पूर्व मनोज उपप्रधान सिस्सू, कृष्ण चंद, अमीर चंद, राम चंद, तार चंद, बिमला, कमला, रजनी, कमला भानु, टशी पलीकडे, पालमो, सुषमा, उरुगन, डोलमा, सोनम आगमो, शांति, साथ ही सुमन कारपा, मीरा आचार्य व भगत सिंह इत्यादि बिभूतियों को सम्मानित किया गया। मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने सभी का स्वागत ओर धन्यवाद किया।
मीरा आचार्य ने महिला शक्ति को अपने संबाेधन में एक नई ऊर्जा दी। किशन ठाकुर ने भी पर्यावरण के लिए अपने शब्द कहे। मुख्यातिथि सुदर्शन जसपा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाइए, ताकि सभी का मनोबल बढ़े। सुमन कारपा ने भी मंच का सचालन कर खूब मनोरंजन किया।