हिमाचल दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयाेजन

विनय महाजन। नूरपुर

पूर्ण राजत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में तहसीलदार सुरभि नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को सयुंक्त कार्यालय भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी-एनएसएस तथा स्काउट एंड गाईड के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों से अपील करते हुए समारोह के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियाें सहित स्कूलों के प्रतिनिधि तथा बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।