सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर ज्वालामुखी में व्यापारियों के साथ हुई बैठक

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

नगर परिषद ज्वालामुखी सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई को लेकर एक्शन मोड़ में आ गया है। इसके लिए खुद नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार व एसडीएम मनोज ठाकुर आगे आये हैं। उन्होंने बंसल धर्मशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर व्यापारियों को जागरूक किया और इसके लिए विशेष रूप से प्रदूषण बोर्ड धर्मशाला अधिकारी वरुण गुप्ता पधारे थे।

प्रदूषण बोर्ड धर्मशाला अधिकारी वरुण गुप्ता ने प्लाटिक बेचने वाले विक्रेताओं को इनके प्रयोग बंद करने में सहयोग की अपील की। इसके साथ उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि अब कोई सिंगल यूज प्लास्टिक बेचता पाया गया तो उसको जुर्माना किया जाएगा।

कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार व एसडीएम मनोज ठाकुर ने दुकानदारों से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पकड़ने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम का गठन कर दिया गया है। यह टीम मुख्य मन्दिर मार्ग, सब्जी मंडी, बाजार, में निरीक्षण करेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, व्यापारी ज्योति शंकर शर्मा, राजू, गिरीश आदि उपस्तिथ रहे।

प्रदूषण बोर्ड धर्मशाला अधिकारी वरुण गुप्ता ने कहा कि थर्माकोल से बनी वस्तुएं जैसे कप, गिलास, प्लेट, सिगरेट पैकेट फिल्म, प्लास्टिक के झंडे, कटलरी जैसे कांटे, चाकू, मिठाई के बाक्स पर लिपटी जाने वाली फिल्म, गुब्बारों की छड़े, आइसक्रीम पर लगने वाली स्टीक और 100 माइक्रोन से कम के बैनर व अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, जो भी दुकानदार ये वस्तुएं प्रयोग करेगा या बेचेगा उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।