हिमाचल: पहाड़ी से जा टकराई HRTC बस, 5 घायल

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के तहत सरकाघाट उपमंडल के तहत वीरवार एचआरटीसी की बस स्कीड होकर अचानक से पहाड़ी के साथ टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकाघाट के मंडी से धर्मपुर जा रही एचआरटीसी धर्मपुर डिपो की बस नंबर एचपी-28-ए-3394 पंचायत टिकर में जांगल मोड़ के पास अचानक पहाड़ी से टकरा गई।

दुर्घटना के समय बस में बैठे 11 लोग सफर कर रहे थे। इनमें पांच व्यक्तियों को हल्की चोंटे आई हैं जिन्हें सिविल अस्पताल रिवालसर ले जाया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। घायलों की शिनाख्त चालक रमेश कुमार (41) पुत्र मेहर सिंह गांव पनयाली तहसील सरकाघाट जिला मंडी, परिचालक धर्मेंद्र पुत्र गिरधारी लाल गांव कठलग तहसील सदर मंडी जिला मंडी, विद्यासागर (65) पुत्र रेलु राम गांव लोहाखर तहसील सरकाघाट जिला मंडी, हेमलता (29) पत्नी राजकुमार गांव छातर तहसील धर्मपुर जिला मंडी और अंशुल (11) D/O राजकुमार गांव छातर तहसील धर्मपुर जिला मंडी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी से धर्मपुर जा रही एक निगम की बस स्कीड होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हादसे के समय बस में 11 लोग सफर कर रहे थे। इनमें से 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि घायल सभी लोगों को सिविल अस्पताल रिवालसर में उपचार उपरांत छुट्टी दे दी गई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।