हिमाचल: Newus धर्मशाला में मेगा आईटी जॉब फेयर, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

Newus धर्मशाला में हर वर्ष की तरह 15th September 2023  को मेगा आईटी जॉब फेयर का आयोजना किया जा रहा है। यह रोजगार मेला किसी भी विषय में ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। इस रोजगार मेले में नामी
गिरामी कम्पनीज़ हिस्सा ले रही हैं। दमूने धर्मशाला निर्देशक श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस जॉब फेयर में किसी भी क्षेत्र के युवा निशुलक भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की इस जॉब फेयर में आईटी प्रोफ़ेशनल ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट  ( BA , BCOM ,BSC ,BCA ,BBA ,MBA ,MCA ,PGDCA ,MA ,MCOM ,MSC ,BTECH
(COMPUTER SCIENCE ) सभी के लिए विशेष मौका है। जॉब फेयर में कम से कम 150 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस उपलक्ष्य पर दमूने धर्मशाला के शका प्रबन्धक श्री नवीन चंदेल ने बताया कि इस रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार के नए अफसर प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज कल नौकरी की कमी नहीं है, परन्तु युवा उचित स्किल्स की कमी के कारण रोजगार से वंचित रह जाते हैं।

यह भी पढ़ेंःखुंडी मराल भगवती की यात्रा आरंभ, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डल जील में डुबकी

आज किसी भी नौकरी के लिए आई टी स्किल्स का होना अति आवश्यक है। आपको बता दें कि 15th September 2023 को होने वाले जॉब फेयर के लिए अभ्यार्थियों को 15th September 2023 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन  Newus धर्मशाला  Civil Lines  Above Food Plaza Restaurant में अपने बायोडाटा और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ करवाना होगा। जिसके उपरान्त उन्हें जॉब फेयर का एडमिट कार्ड मिलेगा यहाँ आपको बता दें कि Newus धर्मशाला भी समय-समय पर इस तरह के रोजगार के नए अवसर जॉब फेयर से प्रदान करता आ रहा है।
अधिक जानकारी के लिए Newus धर्मशाला पधारे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें