कोविड केयर हेल्पलाइन के सदस्य लोगों को करेंगे जागरूक

उज्जवल हिमाचल । नूरपुर

पूर्व विधायक रणजीत सिंह बख्शी की यादगार में उनके परिवार के सदस्यों व मित्रों ने कोविड केयर हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्प लाइन से जुड़े सभी सदस्य घर घर जाकर विभाग व प्रशासन की मदद से लोगों का मनोवल बढाएंगे तथा कोविड के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करेंगे। रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन की ओर से जसूर, सुल्याली, सदवां , खैरियां और बरंडा स्थित पीएचसी में 50 पीपीई किट्स, 50 फेस शील्ड्स और 250 एन-95 मास्क दिए गए।

साथ ही वहां कार्यरत स्टाफ से ये विनती भी की गई कि वो स्वयं तो किट्स का प्रयोग करें, लेकिन मास्क हर उस गरीब व्यक्ति को दें, जो इन्हे बाजार से नहीं खरीद सकते। पूर्व विधायक रणजीतसिंह बख्शी के पुत्र अंकित कहा कि नुरपुर क्षेत्र व ससदीय क्षेत्र में उन्होंने यह कार्यक्रम अपने पिताजी के नाम पर आरंभ किया है जो गैर राजनीति से संबधित है।