किसानों के ऋण माफी बारे एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चंबियाल ने कोरोना महामारी से प्रभावित किसानों के ऋण माफी बारे एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में विशाल चंबियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के किसान की हालत दिन प्रति दिन दयनीय हो गयी है। किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए किसान काँग्रेस काफी समय से प्रयासरत है।

किसानों का मुद्दा किसान कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री से पत्राचार कर उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले ही कर्ज का भार झेल रहे किसानों के ऊपर महामारी का प्रकोप कहर ढाने लगा है। महामारी के आते ही अचानक से लॉक डाउन ने किसानों की सप्लाई की कड़ी तोड़ दी जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

ऊपर से बेमौसम बरसात, तो कहीं ओलावृष्टि तो कहीं तूफान ने उनकी कमर तोड़ डाली बाकी जो था टिड्डी दल के आक्रमण से समाप्त हो रहा है। किसान कांग्रेस प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय ऋण की किस्तों की अवधि आगे बढ़ा रही है, जिससे ऋण में डूबे हुए किसानों की समस्या खत्म नही हुई।

विशाल चंबियाल ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि गरीब किसानों के लिए भारत सरकार पर किसानों की सहायत करने का दबाब डाले, ताकि गरीब किसान की आर्थिक व्यवस्था सुचारू हो सके। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार, किसान कांग्रेस नेता जर्म सिंह मौजूद थे।