जगात खाना झूला पुल में बड़ी हादसे की संभावना

सुरिंद्र सिंह। नालागढ़

वीडियो के पास पैसा जमा होने के बावजूद भी 2 वर्ष तक नहीं करवा पाए पुल की मरम्मत उपमंडल नालागढ़ के जगातखाना क्षेत्र में लगे झूला पुल की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है और प्रशासन द्वारा भी पुल की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण पुल पर रोजाना चलने वाले सैकड़ों लोगों के लिए खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

जगात खाना पुल से रोजाना पुल को पार कर सैकड़ों लोग अपने कार्य के लिए पहुंचते हैं, परंतु फूल की खस्ता हालत के कारण कभी भी कोई व्यक्ति ठोकर लग कर खड्ड में गिर सकता है, जिसके बारे में प्रशासन को कोई चिंता नहीं है, जबकि कुछ समय पहले एक गांव के व्यक्ति की पुल से गिरकर मृत्यु भी हो चुकी है और वहीं प्रशासन पुल की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

स्थानीय निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि वर्ष, 2018 में विधायक द्वारा पुल के निर्माण के लिए वीडियो को फंड मुहैया कराया गया था, परंतु आज दिन तक वीडियो द्वारा पुल की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते आज पुल की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है की पुल पर लगे लोहे के एंगल जगह-जगह से टूट चुके हैं, यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जबकि विभाग को इसकी मरम्मत के लिए पैसा भी दिया जा चुका है।

इसके बावजूद भी अधिकारी अपने ऐसी के दफ्तरों से बाहर नहीं निकालते इस बारे में जब वीडियो नालागढ़ राजकुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पंचायत के लोगों ने पुल की मरम्मत के लिए पैसे जमा करवाए थे, मगर पुल की मरम्मत करने के लिए उनके पास टेक्निकल स्टाफ की कमी है, जिसके चलते अब यह पैसा वापस लौटा दिया जाएगा।