बस रूट बंद होने पर कंदराल हरेड़ के युवाओं ने सौंपा क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ को ज्ञापन

कार्तिक। बैजनाथ
उपमंडल के कंदराल ,हरेड़ गांव के लिए बस सेवा बंद होने पर कंदराल व हरेड़ पंचायत के स्थानीय युवाओं ने आर एम बैजनाथ को ज्ञापन सौंपा। कंदराल पंचायत से स्थानीय नागरिक रविन्दर राव ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले काफी समय से जो बस समय एक बजे बैजनाथ बस अड्डे से रुट   बैजनाथ से हरेड़, कंदराल तक चलती थी उस बस रूट को बंद कर दिया गया था। रविन्दर राव ने कहा कि इस बस के बंद होने के उपरांत दोनों पंचायतों के ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी के चलते आज हर एक वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है वहीं अधिकांश युवा अपने रोजगार के अवसरों को खो चुके हैं।
रविंदर राव ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते हुए आम जनमानस को पपरोला बाजार से 350 रुपए की टेक्सी सेवा करके मजबूरी में अपने घर द्वार तक पहुंचना पड़ रहा है। रविन्द्र राव ने जनता की इस मांग को सार्वजनिक तौर पर उठाते हुए कहा कि बस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। रविन्द्र राव ने दोनों पंचायतों के आमजनमानस व जो भी लोग इस बस रुट पर अपना सफर करते थे वह एक बार पुनः इस बस सेवा का लाभ उठाएं ताकि जो समस्या इतने समय से बनी हुई थी उसका हमेशा के लिए समाधान हो। इस अवसर पर मदन ठाकुर, नितेश भट्ट, अर्चित धीमान, नवीन गोर, कमलेश ठाकुर, विपिन राव, सुनील कुमार, अनिल कुमार, राकेश चन्द, संजीव, अर्पित, बलबंत, अलकेश, अश्वनी कपूर, रोहित कपूर आदि साथी मौजूद रहे।
उधर आरएम बैजनाथ कुलदीप ठाकुर ने इस मांग को देखते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि इस बस सेवा को ट्रायल के तौर पर एक सप्ताह के लिए सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा।