धर्मशाला में मॉल के 8 कर्मचारी संक्रमित, टांडा में दो की मौत

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

जिला कांगड़ा में कोरोना से संक्रमण के मामले नहीं रूक रहें हैं। वहीं मौतें भी लगातार जारी हैं। जिला कांगड़ा में वीरवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा धर्मशाला के एक मॉल के आठ कर्मचारियों समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मॉल के इतने कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से धर्मशाला शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। आज सुबह संक्रमित पाए गए लोगों में आठ कर्मचारी एक ही मॉल के हैं। इस कारण मॉल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। इस मॉल में धर्मशाला शहर के बहुत से लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं, जबकि पर्यटक भी यहां रुकते हैं। इस कारण इनका कई लोगों से संपर्क होने की आशंका है। अन्य मामलों में तियारा कांगड़ा, पपरोला बैजनाथ व शाहपुर के लोग संक्रमित पाए गए हैं।

नागर बैजनाथ की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गईं, उन्हें 12 दिसंबर को टांडा लाया गया था। इसी दिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग की बुधवार रात को टांडा में मौत हो गई। एक अन्य मामले में भेड़ा अम्ब जिला ऊना की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण 22 दिसंबर को ऊना से टांडा रेफर किया गया था। बुधवार रात महिला की टांडा में मौत हो गई।