मैमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

नरेश धीमान। योल

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परिणाम में छावनी क्षेत्र योल के अजीत मैमोरियल पब्लिक सीनीयर सैकेंडरी स्कूल छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है। जिसमें 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा ऊतीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है। जमा दो की अमनप्रीत जिसने 487/500अंक लेकर स्कूल में प्रथम एवं प्रदेश में11 वां रैंक, मुस्कान ने479 अंक लेकर प्रदेश में 19वां रैंक, आंचल चौधरी ने478/ 5003 अंक लेकर प्रदेश में 20वां रैंक हासिल किया।

प्रधानाचार्य आरके सरीन व प्रबंधक सुरिन्द्र चौधरी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि अभिभावकों के साथ-साथ समूचे योल व हमारे लिए बहुत गर्व की बात है ओर हम सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम देकर पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है। आरके सरीन व प्रबंधक सुरिन्द्र चौधरी ने कहा कि स्कूल को मुख्य उदेश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है इस परिणाम आज सामने है जो बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए है। उन्होंने कहा किया बच्चों व बच्चों के अभिवाकों को स्कूल प्रबंधन बधाई देता है और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने ने कहा कि यह बच्चे बडे ओहदो पर कार्यरत होकर समाज के लिए अच्छे कार्य करके स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करे।