“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रमः राज्यपाल ने दिखाई अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी

मिट्टी से भरे 88 कलश शिमला से दिल्ली के लिए किए रवाना

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत कैलश यात्रा का राज्य स्तरीय समारोह आज शिमला में राजभवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश भर से एकत्र किए गए 88 कलश को दिल्ली के लिए रवाना किया। य़ह मिट्टी दिल्ली मे बनने जा रहीं अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजी जा रही है।

साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश से 658 युवा भी दिल्ली रवाना हो रहे हैं । राज्यपाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश जैसे अभियान ने देश मे जनभागीदारी को सुनिश्चित बनाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम बलिदानीयों को चिन्हित करने के साथ उन्हें याद कर अनंत काल के लिए पहचान देना है।

कहा- दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका देश को करेगी गौरवान्वित

उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका देश को गौरवान्वित करेगी। वाटिका के लिए देश के कोने.कोने से एकत्र मिट्टी पहुंचाई जा रही है जिसमें युवाओं की भागीदारी रही है। जिससे देश एकजुट महसूस कर रहा है वही गुमनाम शहीदों के नाम इस वाटिका को बनाने से हमारी भावी पीढ़ी तक देश के लिए बलिदान करने वालों की कहानियां पहुंचेगी और देशप्रेम की भावना बढ़ेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें