मौसम विभाग ने 9 जिलाें में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

प्रदेश में कई स्थानों पर शनिवार रात को बारिश हुई। इसके कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ मैदानी क्षेत्रों में खरीफ की फसल को संजीवनी मिली है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश भी कम है और कृषि व बागवानी के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता है। उधर, लगातार कम बारिश होने के कारण सेब व अन्य फलों का आकार सही नहीं बन पाया है। वहीं, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी, बारिश व बिजली गिरने को लेकर रविवार व सोमवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मंगलवार तक प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है।

उपमंडल घुमारवीं के तहत कोट पंचायत के प्राइमरी स्कूल के मैदान के साथ लाखों रुपए खर्च करके बनाया डंगा बरसात की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और एक ही बारिश में ध्वस्त हो गया। डंगा गिरने के साथ ही लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठना शुरू हो गए हैं कि क्या लोक निर्माण विभाग ने इसकी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। हालांकि विभाग के अधिकारी अभी तक ठेकेदार को पेमेंट न करने की बात कर रहे हैं, लेकिन सवाल है कि अधिकारी समय रहते इन बातों पर ध्यान क्यों नहीं देते हैं।

कोट पंचायत के प्राइमरी स्कूल के ग्राउंड में दस लाख रुपए खर्च करके एक माह पहले डंगा लगाया गया था। पहली ही बारिश में डंगा ढह गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों ने इस काम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। प्राइमरी स्कूल कोट के ग्राउंड में एक माह पहले 30 मीटर लंबे व चार मीटर ऊंचे डंगे का निर्माण किया गया था। शुक्रवार रात को हुई बारिश के कारण डंगा गिर गया। इस डंगे का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के जरिये करवाया था। अभी इस कार्य का पैसा भी ठेकेदार को नहीं मिला था कि डंगा गिर गया।