केंद्र सरकार अलर्ट : तीसरी लहर को लेकर 8 राज्यों में बढ़ा खतरा

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरु होने से पहले सरकार राज्यों को अलर्ट कर रही है। कोरोना वायरस को लेकर हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर Covid-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई। कोविड-19 की दूसरी लहर कम हो गई है। लेकिन अब भी तीसरी लहर का डर देखने को मिल रहा है। इसलिए सरकार सावधानी बरतने के निर्देश दे रही है। इस बैठक के दौरान गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड पॉजिटिव मामलों की दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।