अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति खराब, भारत ने वापिस बुलाऐे दूतावास के कर्मचारी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अफगानिस्तान में आतंकी समूह तालिबान काफी तेजी से बढ़ती गतिबिधियों तथा बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए कंधार में भारतीय दूतावास के कुछ कर्मचारियों को वापस लाया गया है। राजनयिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, वाणिज्य दूतावास की आपातकालीन सेवाएं चालू हैं।

यह भी पढ़ेः अलर्ट का असरः मनाली, शिमला में घटे पर्यटक

भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वहां की सुरक्षा स्थिति बिगड़ती है, तो वह अपने नागरिकों और अधिकारियों को अफगानिस्तान से वापस लाएगा। अफगालिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकी समूह तालिबान काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई प्रांतों पर कब्जा कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्ताम में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने के साथ, भारत अपने नागरिकों और उस देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद अधिकारियों को वापस लाने की योजनाओं पर चर्चा की गई है। कई एजेंसियां ​​इस उद्देश्य के लिए चर्चा में शामिल हैं। कंधार और मजार में वाणिज्य दूतावासों के साथ काबुल में भारत का दूतावास है, जहां इसके 500 से अधिक कर्मचारी तैनात हैं।