पंचकूला-कालका हाइवे पर हादसा, बेकाबू ट्रक ने परिवार की दो महिलाओं समेत चार बच्चों को रौंदा

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

हादसे में मां व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए।

पुराने हाईवे कालका मेन बाजार में एक दर्दनाक सड़क हुआ। जिसमें एक मां बेटे की मौके पर जान चली गई हादसे में एक बेकाबू ट्रक की चपेट में एक परिवार की दो महिलाओं और चार बच्चों आ गऐ। हादसे में मां व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए और गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पीटाई की। हादसे के कारण पुराने एनएच पर ट्रैफिक जाम हो गया। हादसा शनिवार शाम करीब सात बजे हुआ है।

यह भी पढ़ेः अलर्ट का असर मनाली, शिमला में घटे पर्यटक

ट्रक हिमाचल प्रदेश के परमाणु की तरफ से आ रहा था। हादसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा। इस हादसे ने मां बेटे को मौत की नींद सुला दिया, बल्कि एक सात वर्षीय बच्ची के सिर से मां का साया भी छीन लिया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा करीब सात बजे हुआ एक ही परिवार की महिला स्वाती अपनी बेटी खुशी व बेटे वंश और दूसरी महिला शिवानी अपने दो वर्षीय बेटे सक्षम व सात वर्षिय बेटी साक्षी के साथ बाजार में आई हुई थी। यहां मेन बाजार में सरकारी स्कूल के पास पहुंचने पर परमाणु की साइड से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने दोनों महिलाओं व बच्चों सहित सब्जी खरीद रहा नीलम कुमार नामक व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब दो वर्षीय सक्षम और शिवानी पर ट्रक का टायर चढ़ने से दोनों के सिर बुरी तरह से कुचले गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्वाती, खुशी, वंश, साक्षी और नीलम कुमार जख्मी हो गए। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यही नहीं ट्रक ने एक स्कूटी,दो बाइक और एक दुकान को भी अपनी चपेट में लेते हुए सरकारी स्कूल के मेन गेट के पास लगे खंभे से टकराकर रुक गया। मौत की तरह सामने से ट्रक को आता देखकर कुछ दुकानदारों व अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।