मीटर ने किया जंप…! आया हजारों का बिल, उड़े राकेश के होश

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

उपमंडल नूरपुर के वरंडा पंचायत के गांव कुटां निवासी राकेश सिंह को जब 62,819 का बिल आया तो उनके होश उड़ गए। इसकी वजह यह थी कि जब से उन्होंने उक्त मीटर लगाया था। उनका बिल 600 के आसपास ही आ रहा था। राकेश सिंह द्वारा जब मीटर रीडर से जानना चाहा तो उसने बताया कि शायद उसका मीटर जंप कर रहा है तथा उसे विभाग से संपर्क करने के लिए कहा गया।

राकेश सिंह द्वारा अपनी इस समस्या को अपने क्षेत्र के जेई से लेकर एसडीओ तक समक्ष रखा लेकिन उनका समस्या का समाधान नहीं हुआ। राकेश सिंह द्वारा विवश होकर अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर कुछ दिन पहले डाली गई तथा जबाबदेही तय होने के चलते उसका मीटर बदला गया। अब इसी गांव से इसी बिभाग का एक अन्य मामला यहां के निवासी विशंभर सिंह मनकोटिया द्वारा डाला गया है।

उन्होंने काफी माह पहले विभाग को एक लिखित शिकायत की थी कि उनके मोहल्ले के अनेक घरों से गुजर रही बिजली की तार टुकड़ों में डाली हुई है तथा इन्हें जोड़ने के बावजूद इस तारों से हवा चलने पर चिंगारिया उड़ती है व तार के टूटने से भारी खतरा है! जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बदलना जरूरी है, लेकिन विभाग द्वारा कई बार अनसुना करने पर उन्होंने भी सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें